Press "Enter" to skip to content

अप’हरण के 19 घंटे बाद राजद नेता सुनील राय सकुशल बरा’मद, अप’राधियों की स्कॉर्पियो पकड़ायी, एक गिर’फ्तार

छपरा: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति मुहल्ले से मंगलवार की अहले सुबह युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय का उनके कार्यालय के गेट के पास से अप’हरण कर लिया गया था. घट’ना के लगभग 19 घंटों के बाद अप’हृत राजद नेता को पुलिस ने बराम’द कर लिया है. साथ ही अपह’रण में उपयोग की गयी स्कॉर्पियों को भी बरा’मद कर लिया गया है और अपह’रण में शामिल एक अप’राधी की गिर’फ्तारी की सूचना है.

छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण

गिर’फ्तारी की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. अन्य अपरा’धियों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक छोपमारी में जुटी रही. जानकारी के अनुसार, राजद नेता सुनील राय सुबह चार बजे उठकर टहलने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच उनके फोन पर किसी का कॉल आया और वह अपने घर से सौ मीटर दूर स्थिति कार्यालय के गेट पर जाकर खड़े हो गये. सुबह 4.30 बजे कार्यालय के गेट से कुछ दूर पहले एक स्कॉर्पियो आकर रुकी, जिसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलकर सुनील राय को अपने पास बुलाया। 

अपहर’णकर्ताओं व सुनील राय में कुछ देर झड़प भी हुई. इसके बाद अपराधी जबरदस्ती उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शी पड़ोस की एक महिला ने परिजनों को इसकी सूचना दी, तो परिजनों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया था। सुनील राय राजद के युवा नेता के रूप में काफी लोकप्रिय है. बताया जाता है कि सुनील राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, वह जीत नहीं सके थे. इसके बाद उन्होंने फिर से राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. वह जमीन की खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *