Press "Enter" to skip to content

मोहब्बत और इंतकाम की अनोखी कहानी: पत्नी का बदला पत्नी से, पति ने आ’रोपी की पत्नी से रचा ली शादी

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले से विवाहेत्तर प्रेम संबंधों की एक अजीबोगरीब कहानी सामने आई है जिसे सुनकर दांतो तले अंगुली  दबा लेंगे। खगड़िया में दो शादीशुदा युवकों ने एक दूसरे की पत्नियों से ही शादी कर ली। मामला चौथम प्रखंड के हरदिया गांव का है। पहले 4 बच्चों की मां एक विवाहिता ने गांव के ही अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली। बदले की आग में जल रहे हैं उसके पति ने आरो’पी की बीवी की मांग में सिंदूर भर कर अपनी पत्नी बना लिया।

जानकारी के अनुसार हरदिया गांव निवासी नीरज कुमार की शादी 2009 में पसराहा गांव के रूबी कुमारी से हुई थी। रूबी और नीरज के 4 बच्चे भी हैं। लेकिन रूबी का दिल उसी गांव के रहने वाले मुकेश पर आ गया। मुकेश पहले से दो बच्चों का बाप है। लेकिन, दोनों ने भागकर शादी कर ली।

इधर नीरज ने मुकेश पर अपनी पत्नी को भगाने के आरो’प में एफआईआर दर्ज करा दिया। पुलिस के डर से मुकेश रूबी को लेकर फरार हो गया। पुलिस न तो नीरज की पत्नी को बरामद कर पाई और न मुकेश को गिरफ्तार कर सकी। इससे आहत होकर नीरज ने मुकेश से बदला लेने का एक दिलचस्प प्लान बनाया। नीरज  चुपके से उसी गांव में चला गया जहां मुकेश, नीरज की पत्नी रूबी के साथ छुपकर रहता था।

नीरज ने इसकी सूचना उन्हें  नहीं दी और  मुकेश के पहली पत्नी पर डोरे डालना शुरू किया।  फोन पर दोनों के बीच प्यार भरी बातें होने लगी और कुछ दिनों की मेहनत में ही नीरज ने मुकेश की  पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया।  दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि बीते 18 फरवरी को गांव से बाहर ले जाकर नीरज ने मुकेश के पत्नी के मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया।

जब पूरा मामला सामने आया तो गांव में यह बात सनसनी की तरफ  फैल गई। चारों तरफ इस बात की जोरदार चर्चा हो रही है नीरज और मुकेश दोनों एक दूसरे की बीवियों को अपनी पत्नी बनाकर जी रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *