Press "Enter" to skip to content

पटना से हजारीबाग शादी में शामिल होने आई महिला को मा’री गो’ली, रांची में चल रहा है इलाज

हजारीबाग: सदर थानाक्षेत्र के बंगाली दुर्गा मंडप मोहल्ले में पटना से हजारीबाग अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई महिला पर अपरा’धियों ने घर में घुसकर गो’ली चलाई। इस घट’ना में महिला को दो गो’ली लगी है, एक गो’ली महिला के कंधे में लगी है और दूसरी गो’ली जबड़े में लगी है।

पटना: घर की खिड़की से बारात देख रही थी महिला, हर्ष फायरिंग में मौत - patna  patandevi harsh firing woman treatment death police investigation - AajTak

इस घ’टना में घा’यल महिला प्राची प्रकाश पटना से अपने मामा संजय कुमार के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी, उनके पति का नाम वेद प्रकाश है जो पटना के रहने वाले है। घाय’ल प्राची को पहले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया बाद में उसे एंबुलेंस से रांची ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पूरी घट’ना रात करीब 8 बजे की है जब अपरा’धियों ने प्राची को गो’ली मा’री। गो’ली चलाने के बाद अपरा’धी मौके से फरा’र हो गए। गो’ली की आवाज सुनकर परिजन तुरंत प्राची के कमरे में पहुंचे जहां प्राची खू’न से लथ’पथ थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया

पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है लेकिन आशंका ये जाहिर की जा रही है कि प्राची को गो’ली मा’रने वाले कोई परिचित था जिसे घर के अंदर आने और बाहर जाने की पूरी जानकारी थी। कुछ प्रत्यथदर्शियों के अनुसार गो’ली मा’रने वाले ने अपना चेहरा ढका हुआ था। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *