रोहतास: बिहार में पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव भले ही समाप्त हो चुके हैं, लेकिन अभी तक चुनावी रंजि’श के मामले लगातार सामने आ रहे है. रोहतास जिले के एक बीडीसी के घर पर फाय’रिंग हुई। हालांकि अपरा’धियों द्वारा किए गए फाय’रिंग में महिला बीडीसी अपने पति के साथ बाल-बाल बच गई। गो’लीबारी में गाड़ी क्ष’तिग्रस्त हो गई है। शीशे टू’ट गए हैं।
यह मामला जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां नहौना पंचायत समिति सदस्य रीता कुमारी के आवास पर कुछ हम’लावरों ने फाय’रिंग की है. इस गो’लीबारी में महिला बीडीसी समेत उसका पति बाल-बाल बच गए, जबकि घर में लगे वाहन का पिछला शीशा गो’ली लगने के बाद टू’ट गया है। इस संबंध में जानकारी मिली है कि कुल दो हम’लावर ने गो’लीबारी की है।
बताया जाता है कि दो गांव के ही युवक ने फा’यरिंग किया और मौके से फरा’र हो गए। पंचायत समिति सदस्य रीता कुमारी का पति सनी देओल चंद्रवंशी के बारे में बताया जाता है कि वह बीजेपी कार्यकर्ता भी है। इस घट’ना के बाद पंचायत समिति सदस्य रीता ने गो’लीबारी की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। जबकि बीडीसी सदस्य रीता देवी और उसके पति बीजेपी कार्यकर्ता सनी देओल चंद्रवंशी ने मुफस्सिल थाना में अज्ञात आरो’पियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बीडीसी पति ने बताया कि पहले से ही धम’कियां दी जा रही थी। बीते रात घर पर आने की भी ध’मकी दिया गया था. इसके बाद ही रात के समय में सोने के दौरान घर पर फा’यरिंग शुरू कर दी. उसके बाद घर में लगे वाहन पर भी गो’लीबारी किया गया. उसने आगे बताया कि चुनावी रं’जिश में इस वा’रदात को अंजा’म दिया गया है. हमने इसकी सारी जानकारी रात में ही पुलिस को दे दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Be First to Comment