नवादा: नवादा में मामूली सी बात को लेकर हुए झ’ड़प में एक व्यक्ति की मौ’त हो गयी। मौ’त के बाद आक्रो’शित लोगों ने श’व को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया और जमकर हंगा’मा मचाया। घट’ना हिसुआ थाना क्षेत्र के कहरिया गांव की है। जहां दो परिवार के बीच में मामूली सी बात को लेकर वि’वाद हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति को बुरी तरह से पी’टा गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान राजेंद्र चौधरी के रूप में हुई है जो कहरिया गांव के रहने वाले थे। मृ’तक के बेटे उपेंद्र चौधरी ने बताया कि 19 दिसंबर 2022 को मामूली सी बात को लेकर उनके चाचा से वि’वाद हुआ था। जिसके बाद उसे परिवार वालों ने ला’ठी-डं’डे से बुरी तरह से पी”टा था। सिर में गंभीर चो’ट लग जाने के कारण उन्हें पटना में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौ’त हो गई।
घट’ना के दिन से ही उपेंद्र चौधरी हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दौड़ रहा था लेकिन आज तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इसी बात से गुस्साएं परिजनों ने आज कहरिया गांव के पास राजगीर-हिसुआ पथ को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर प्र’दर्शन किया। इस घ’टना के बाद हिसुआ पुलिस और सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है।
पुलिस के खिलाफ लोगों में खासा आक्रो’श देखने को मिल रहा है। परिजनों की एक ही मांग है कि मा’रपीट होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की। मौ’त के बाद भी आज तक किसी की गि’रफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की है। जिसके कारण आजतक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। लोग पुलिस पर ही अब सवाल खड़े कर रहे हैं जो बेहद ही गंभीर मामला हैं।
Be First to Comment