गया: बिहार के गया टेकारी मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घ’टना में तीन की मौ’त हो गई। म’रने वालों दो सहोदर भाई थे। तीसरा उनका ग्रामीण था। घट’ना चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली गांव की है। सोमवार सुवह को एक अनियंत्रित हाइवा ने केवाली पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को कु’चल दिया जिसपर तीनों सवार थे। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृ’तकों की पहचान मो. तंजीर, मो. मिसबाह और मो. सादिक़ शामिल हैं। तंजीर और मिसवाह सहोदर भाई थे। टिकारी थाना के सहबाज़पुर टोला विशुनगंज के रहने वाले थे। इनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन युवकों की मौ’त से इलाके में मा’तम का माहौल है।
जानकारी के मुताबक, तीनों एक बाइक पर सवार होकर सोमवार की सुबह कंचानपुर से गया की ओर जा रहे थे। रास्ते में केवाली पेट्रोल पंप के पास हाइव ने उनकी गाड़ी को रौं’द दिया। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह दुर्घ’टना हुई। बाइक को कुच’लने के बाद हाइवा भी पल’ट गई।
घट’ना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद चंदौती पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस ने श’वों को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों की ओर से मृत’कों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग की जा रही है।
Be First to Comment