बेगूसराय में आरो’पी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हम’ला हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को बंध’क बना लिया और पथ’राव भी कर दिया। इस घट’ना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गर्मीण समेत दो लोगों को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। इस पथ’राव में पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टू’ट गया है। पूरी घ’टना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा बाबा स्थान की है।
बताया जाता है कि बरौनी थाना पुलिस को बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर बरौनी थाना पुलिस दलबल के साथ पिपरा बाबा स्थान पहुंचा जहां पुलिस को देखकर बद’माश भागने लगे। बद’माशों का पीछा करने के दौरान ग्रामीणों ने इसका विरो’ध कर दिया और पुलिस को घेर लिया। इस वजह से बद’माश भागने में सफल रहे। आक्रो’शित स्थानीय लोगों ने पुलिस को बंध’क बना लिया और प’थराव कर दिया। इस दौरान पुलिस के एक वाहन का शीशा भी टूट गया।
बाद में मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और ग्रामीण सरयुग यादव समेत दो लोगों को गिर’फ्तार किया है। पुलिस दोनों गिरफ्ता’र आरो’पी से पूछताछ कर रही है। लेकिन जिस तरीके से बेगूसराय में आपरा’धिक घ’टनाएं बढ़ी हैं और पुलिस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों का आक्रो’श पुलिस पर फूट रहा है वह पुलिस के कार्यशैली के लिए एक बड़ी चुनौती है।
पुलिस ने गिर’फ्तार दोनों युवकों को बरौनी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कल सूचना मिली थी अवैध हथि’यार की, बरौनी थाने की पुलिस वहां छापेमारी करने गई थी उसी क्रम में जो घर के व्यक्ति है उन्होंने पुलिस के कार्य में रुकावट डाली है उन पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल किसी की गिर’फ्तारी नहीं हुई है। और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।
Be First to Comment