रोहतास: बिहार पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पुलिस ने पहले थाने में मजदूरी कराया फिर पैसे के बदले श’राब दिया। शरा’ब देने के बाद मजदूर को जेल भेज दिया। मामला रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा भुइयां टोला का है। जहां से श’राब पीने के आ’रोप में पुलिस ने एक शख्स लल्लू भुइयां को 5 लीटर देशी श’राब के साथ बरा’मदगी दिखा जेल भेज दिया है।दअरसल, इस मामले को लेकर लल्लू भुइयां की पत्नी ने थानेदार पर संगीन आरो’प लगाते हुए रोहतास के एसपी आशीष भारती से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। आरो’पी लल्लू भुइयां की पत्नी ने बताया कि उसके पति को इंद्रपुरी ओपी थाने मे छोटे छोटे काम (साफ सफाई) करने के लिए बड़ा बाबू (थानेदार ) के द्वारा चौकीदार के मार्फ़त बुलाया जाता था आरो’प है कि पुलिस कर्मियों के द्वारा उसके पति को मजदूरी के बदले शरा’ब दी जाती है वही जब अपने मजदूरी के बदले रूपये की मांग करता था तो उसे थाने से भगा दिया जाता था।
इसी बीच 2 दिनों पहले थाने में साफ सफाई के लिए बुलाया गया इस दौरान जब उसने पैसे मांगे तो नही दी गई। बदले में दोबारा फिर श’राब दी गई शरा’ब लेकर वह घर चला गया जिसके बाद आसपास के ही 2 लोगों के साथ बैठकर शरा’ब पी लेकिन जैसे ही वह दो लोग बाहर निकले उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद पूछताछ में दो लोगों ने बताया कि यह शरा’ब लल्लू भुइयां के साथ बैठकर पी है इसी सूचना पर 20 नवंबर की रात्रि इन्द्रपुरी थाने ने पुलिस छापेमारी करने लल्लू के घर पहुंची और रिश्तेदार बताकर दरवाजा खुलवाया ।
लल्लू भुइयां की पत्नी के आरो’पों के मुताबिक, छापेमारी करने गई पुलिस में कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी बावजूद उसका पुरुष पुलिसकर्मियों ने हाथ पकड़ लिया फिर वह किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागी तो पुरूष पुलिसकर्मी उसके साड़ी पकड़ ली फिर उसके पति को गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Be First to Comment