Press "Enter" to skip to content

छपरा में शरा’ब कांड के बीच मुखिया प्रत्याशी की गो’ली मा’रकर ह’त्या, सदर अस्पताल में भारी ब’वाल

छपरा: छपरा में एक तरफ जहां जह’रीली श’राब से मौ’त का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बद’माश वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सुबह सवेरे अपरा’धियों ने एक मुखिया प्रत्याशी की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। खू’न से लथ’पथ मुखिया प्रत्याशी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों पर लाप’रवाही का आरो’प लगाकर अस्पताल में जमकर तो’ड़फोड़ की।

छपरा में दिनदहाड़े मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा  कोहराम - mukhiya candidate property dealer shot dead in broad daylight in  chhapra angry relatives ransacked the ...

मृ’तक की पहचान देवरिया गांव निवासी गोरखनाथ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृ’तक मुखिया प्रत्याशी गोरखनाथ महतो शनिवार की सुबह गांव में टहल रहा था। इसी दौरान सुबह 9 बजे के करीब बद’माशों ने अंधा’धुंध फाय’रिंग कर उसे मौ’त के घा’ट उ’तार दिया। वा’रदात को अंजाम देने के बाद अप’राधी मौके से फरार हो गए। गो’ली की आवाज सुनकर ग्रामीण घट’नास्थल पर पहुंचे और खू’न से ल’थपथ गोरखनाथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।

छपरा सदर अस्पताल में श’राब कां’ड के कारण काफी गहमा गहमी की स्थिति है। जिले का पूरा स्वास्थ्य महकमा जह’रीली श’राब पीकर जीवन और मौ’त से जूझ रहे लोगों के इलाज में लगा हुआ है। इसी बीच परिजन खू’न से ल’थपथ गोरखनाथ को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद मृ’तक के परिजनों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य-कर्मियों पर लापरवाही का आरो’प लगाकर सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की पि’टाई शुरू कर दी। जिसके बाद डॉक्टर जान बचाकर अस्पताल से भाग खड़े हुए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर तो’ड़फो’ड़ की।

इधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। पुलिस ने मृ’तक मुखिया प्रत्याशी के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से मुखिया प्रत्याशी की ह’त्या की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सदर अस्पताल में हंगामे के कारण काफी देर तर अफरा-तफरी मची रही। उपद्र’व के कारण सदर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *