पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में अब अधिकारी भी फ़ोन उठाने में देर कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये शिकायत खुद सीएम नीतीश गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से कर रहे हैं।
दरअसल, भागलपुर जिले से एक बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मेरे जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है। साथ ही मुझे जान से मा’रने की ध’मकी भी दी जाती है। ये सुनते ही सीएम नीतीश ने गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को फ़ोन लगा दिया लेकिन फ़ोन उठाने में देर हुई तो वे भड़क गए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि बड़ा देर से फ़ोन उठा रहे हैं…यहीं सामने बगल में बैठे हैं और इतना देर से फ़ोन उठा रहे हैं। क्या बात है?
दरअसल, भागलपुर से आए शख्स अपनी फ़रियाद बोलते-बोलते रोने लग गया। उसका कहना था कि मेरे जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया है। मैं काफी परेशान हूं। मैं तीन बार एसपी के दरबार में भी गया लेकिन किसी ने मेरी एक न सुनी। मेरी शिकायत भी नहीं सुनी जाती है। थाने में भी गया लेकिन वहां भी मुझे मदद नहीं मिली।
ये सुनते ही सीएम नीतीश भड़क उठे। उन्होंने तुरंत गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को फ़ोन लगाने को कहा। लेकिन काफी देर रिंग होने के बाद अमित सुबहानी ने फ़ोन उठाया। इसके बाद नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी की ही क्लास लगा दी और उनसे पुछा कि सामने बैठे हैं फिर भी फ़ोन उठाने में इतना टाइम क्यों लग रहा।
Be First to Comment