Press "Enter" to skip to content

नालंदा में बस ने अधेड़ को रौं’दा: घट’नास्थल पर हुई मौ’त, आक्रो’शित लोगों ने किया विरोध

नालंदा: नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर गांव के समीप शनिवार को बस की चपे’ट में आने से अधेड़ की मौ’त हो गयी। मृ’तक की पहचान गांव निवासी स्व. गोविंद राजवंशी के (51) वर्षीय पुत्र संजय राजवंशी के रूप में की गई है।

लूट को दिया अंजाम, दो अन्य दुकान में भी लूटने का प्रयास | criminals attack  on shopkeeper in samastipur; bihar bhaskar latest news - Dainik Bhaskar

परिजन ने बताया कि वे मजदूरी के लिए गांव के समीप खड़ी ट्रक पर सवार होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बारातियों से भरी एक बस उन्हें रौं’दते हुए निकल गई । जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौ’त हो गई।

मौ’त के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रो’शित लोगों को मुआवजा और कार्रवाई का आश्वसन देकर सड़क जाम को हटाया।

राजगीर थानाध्यक्ष मो.मुशताक ने बताया कि अज्ञात बस की चपे’ट में आने से अधेड़ की मौ’त हो गई है । श’व का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बस की पहचान में पुलिस जुट गई है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *