Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के दो मछली कारोबारियों की पी’ट-पी’टकर ह’त्या, बिजनेस के सिलसिले में आए थे छपरा

बड़ी खबर: छपरा जिले में बेखौफ बद’माशों ने एक साथ दो मछली कारोबारियों की ह’त्या कर दी है। एक साथ दो कारोबारियों की ह’त्या से हड़कंप मच गया है। दोनों मछली कारोबारी मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताया जा रहे हैं। दो दिनों से लाप’ता कारोबारियों का शुक्रवार की देर रात पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

Fish traders of Muzaffarpur murdered in Chhapra police entangled in the  mystery of the murder - मुजफ्फरपुर के मछली कारोबारियों का छपरा में मर्डर,  हत्याकांड की पहेली में उलझी पुलिस

मृ’तक मछली कारोबारियों की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले मछली कारोबारी विनोद सहनी और तीमन राय के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि बीते 1 दिसंबर को दोनों थोक कारोबारी कारोबार के सिलसिले में मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए निकले थे। इसके बाद से दोनों का मोबाइल बंद मिल रहा था। दोनों का फोन बंद आने के बाद परिजनों को अनहोनी की  आशंका सता रही थी। परिजन दोनों को तलाश कर रहे थे।

इसी बीच शुक्रवार की देर रात अमनौर पुलिस ने दोनों का श’व अमनौर के पहाड़पुर चवर से बरा’मद किया। ब’दमाशों ने दोनों की पी’ट-पी’टकर बेरहमी से ह’त्या कर दी है। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि दोनों कारोबारियों का मोबाइल गायब हैं। सर्विलांस के जरिए मोबाइल की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने दोनों कारोबारियों के श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *