Press "Enter" to skip to content

आरा की जेल में जमीन के अंदर छिपा कर रखा था 35 मोबाइल, जेलर समेत तीन कर्मी सस्पेंड

आरा: भोजपुर जिले में बढ़ते अ’पराध के कारण पुलिस महकमें में अफरा – तफरी का माहौल बना हुआ है। अपरा’धियों को पकड़ने के लिए अब डीएम के आदेश के बाद जिला के मंडल कारा, आरा में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। वहीं,डीएम के आदेश पर चल रहे तलाशी अभियान ने कैदियों और जेल प्रशासन के कर्मियों के पसीने छुड़ा दिये हैं।

raid in arrah jail news as jailer suspended after 35 mobile phone recovery  skt | Bihar: आरा की जेल में जमीन के अंदर छिपाकर रखे 35 मोबाइल फोन बरामद,  जेलर समेत तीन कर्मी सस्पेंड

एक बार फिर से जेल में तालाशी के दौरान करीब तीन दर्जन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। जिसके बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई भी की गयी है और जेलर समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं,दर्जन भर से अधिक कैदियों को दूसरे जेल में भेजने की भी तैयारी की जाने लगी है।

दरअसल, आरा में पिछले दिनों हुए अपरा’धिक घटनायों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है और मंडल कारागार में छापेमारी की गई है। यहां जेल के अंदर तलाशी के दौरान फिर से 35 मोबाइल फोन की बरा’मदगी हुई है। जिसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। जेलर सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 14 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी भी चल रही है।

बताया जा रहा है कि, कैदी द्वारा जेल में मिट्टी के नीचे मोबाइल फोन को छिपाकर रखा गया था। इसे ठिकाना बनाकर वो आसानी से बाहर बातचीत करते थे और मिट्टी में छुपा कर रखे गये 35 मोबाइल बरामद किए गए।  इसका खुलासा जेल में लगातार चल रहे तालाशी अभियान के दौरान हुआ है।

गौरतलब हो कि, भोजपुर में कुछ दिनों पहले की कार्रवाई में कैदियों के पास से 8 मोबाइल फोन, चार्जर और अन्य आपत्तिजनक सामना बरामद किये गये थे। वहीं एक बार फिर से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन अंदर से बरा’मद किये गये। जिसके बाद इस बात कि चर्चा तेज है कि आखिकार किसके सह पर मंडल कारा में चोरी छिपे मोबाइल का इस्तेमाल धड़ल्ले से कैदी कर रहे हैं।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *