सीवान: बिहार की जेलों में कैदियों के लिए हर वह सुख सुविधा उपलब्ध होती हैं जो उन्हें जेल के बाहर भी मिलती हैं। ये हम नहीं करते बल्कि इस सच्चाई को बयां कर रही हैं सीवान जेल की वो तस्वीरें, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बिहार की जेलों में आपत्तिजनक सामानों का बरामद होना कोई नई बात नहीं है लेकिन सीवान मंडल कारा का जो वीडियो सामने आया है, वह काफी चौंकाने वाला है। 38 मिनट के वीडियो में बिहार की जेलों के भीतर चलने वाला सारा खेल सामने आ गया है।
वायरल वीडियो के मुताबिक, जेल में तैनात पुलिसकर्मी कैदियों से मिलने के लिए आने वाले उनके परिजनों से पैसे वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं जेल के अंदर वर्दीधारी कैदी से मसाज भी करवाते नजर आते हैं। इस वायरल वीडियो में जेल के कैदी सामानों की बिक्री करते भी दिख रहे हैं वहीं कैदियों का एक ग्रुप जेल के भीतर तास के पत्ते खेल रहे हैं। जेल के भीतर ही मौजूद किसी शख्स ने जेल के पूरे खेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
जेल के भीतर व्याप्त कुव्यवस्था का वीडियो सामने आने के बाद सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए डीएम ने एक टीम का भी गठन किया है। मंगलवार की रात विशेष टीम ने जेल के भीतर छापेमारी की हालांकि इस दौरान टीम के हाथ कोई आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा है। पूरे मामले पर सीवान जेल के अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बहरहाल, मामले की जांच तो लंबे समय तक चलती ही रहेगी लेकिन 38 मिनट के वीडियो ने बिहार की जेलों में व्याप्त कुव्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
Be First to Comment