Press "Enter" to skip to content

बिहार: दोस्त की बहन से हुआ प्यार तो भाई ने कुल्हाड़ी से का’टकर ले ली जा’न

मोतिहारी:  एक बहन ने अपने ही भाई के लिए फां’सी की मांग कर दी है। दरअसल, भाई ने बहन के प्रेमी की पहले जमकर पि’टाई की थी और फिर उसकी ह’त्या कर दी थी। अब लड़की का कहना है कि उसके प्रेमी को किसी और ने नहीं बल्कि उसके भाई ने ही मा’र डाला है।

Chhattisgarh: Woman axes husband to death over frequent taunts about her  dark skin - पत्नी के काले रंग को लेकर ताने मारता था पति, महिला ने कुल्हाड़ी  से मौत के घाट उतारा,

लड़की ने बताया है कि उसके भाई ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से का’ट कर उसकी जा’न ले ली। घ’टना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर की है।

पिछले शनिवार को भगवानपुर दिलावरपुर नहर के किनारे से युवक की ला’श मिली थी। मृतक मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के धोलीपाल गांव का रहने वाला 20 साल का अभिषेक कुमार है। सूचना पाकर साहेबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और श’व को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया। अभिषेक के चाचा विजय कुमार सिंह ने केसरिया थाना में आवेदन देकर दो लोगों को आरो’पी बताया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घट’ना के बाद प्रेमिका मंजली कुमारी अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसके लिए न्याय मांगने लगी। प्रेमिका ने कहा है कि उसके भाई ने ही प्रेमी की ह’त्या कर दी है। उसने कहा कि प्रेमी अभिषेक और उसके भाई आनंद मोहन आपस में दोस्त थे। प्रेमी अक्सर अपने दोस्त से मिलने उसे घर आता था। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन ये प्यार भाई को रास नहीं आई और उसने अपनी बहन के प्रेमी की कुल्हा’ड़ी से का’टकर ह’त्या कर दी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *