पटना: बीपीएससी पेपर लीक मामले में जांच अभी रुकी नहीं है। इसी कड़ी में कल यानी सोमवार को मास्टर माइंड आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के मुंगेर जिले के श्यामपुर गांव स्थित घर की सोमवार को कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान EOU पटना के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुअनि राजू कुमार मौजूद रहे। आरो’पी के घर कुर्की जब्ती के दौरान कोतवाली और वासुदेवपुर पुलिस को भी उपस्थित किया गया।
बता दें, बीपीएससी पेपर लीक मामले को लगभग 7 महीने गुज़र गए हैं। मई में ही पेपर लीक के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद में दोबारा आयोजित किया। जब मामले की जांच की गई तो मुंगेर जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव का आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव का नाम सामने आया।
आर्थिक अप’राध इकाई पटना ने इस मामले में पटना थाना में कांड संख्या 20/22 दर्ज कराते हुए आनंद गौरव सहित दर्जन भर पदाधिकारी और छात्र को नामजद किया था। अब तक कई आरो’पी जेल के सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं लेकिन मास्टर माइंड आनंद गौरव पुलिस की नज़रों से फरार है।
कल यानी सोमवार को एआईयू की टीम संजय वर्मा के नेतृत्व में मुंगेर पहुंची। आनंद गौरव के घर पर कुर्की जब्ती के लिए कोतवाली और वासुदेवपुर पुलिस को बुलाया गया। आनंद गौरव के घर से कई सामान बरामद किए गए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसमें घर के पलंग, किवाड, खिड़की भी शामिल है।
Be First to Comment