Press "Enter" to skip to content

बिहार: बर्थडे पार्टी में डांस देखने गए थे पूर्व वार्ड सदस्य, सुबह खेत में मिला श’व

गोपालगंज: डांस देखने गए पूर्व वार्ड सदस्य की गला द’बाकर ह’त्या कर दी गई। घट’ना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव की है। मृ’तक बूचिया मठिया गांव के रहने वाले पूर्व वार्ड सदस्य विरेंद्र राम हैं, जिनका श’व खेत में पाया गया।

बर्थडे पार्टी में नाच देखने गए पूर्व वार्ड सदस्‍य का खेत में मिला शव,  गोपालगंज में हत्‍या से मची सनसनी - Dead body of former ward member found in  field who went

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घ’टना से जुड़ी जानकारी के मुताबिक़ बुधवार की देर रात पूर्व वार्ड सदस्य एक बर्थडे पार्टी में नाच देखने गए हुए थे। इस बीच उनकी ह’त्या कर श’व को बद’माशों ने अरहर की खेत में फेंक दिया।

देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। वहीं गुरुवार की तड़के गांव के ही एक खेत से उनका श’व बरामद किया गया। मृ’तक पूर्व वार्ड सदस्य के गले में रस्सी डालकर उनकी ह’त्या की बात बताई जा रही है।

घ’टना के बाद सिधवलिया थाने की पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। सिधवलिया थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि घ’टनास्थल से एक रस्सी भी बरामद की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृ’तक का अपनी पत्नी से वि’वाद हुआ था। जिसके बाद उसने आत्मह’त्या कर ली। बाद में परिजन श’व को खेत में फेककर इसे ह’त्या की साजिश करार देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस गले में बने वी मार्क को देखकर आत्मह’त्या से जोड़ कर भी देख रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *