Press "Enter" to skip to content

जल व्यवस्था को दुरुस्त करेगी बिहार सरकार, हर घर तक पहुंचेगा साफ पीने का पानी

बिहार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में साफ पीने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए बिहार सरकार योजना चला रही है। योजना के तहत सरकार हर  घर में तप वाटर कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है। योजना का क्रियान्वयन जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

जल व्यवस्था को दुरुस्त करेगी बिहार सरकार, हर घर तक पहुंचेगा साफ पीने का पानी; ऐसे करें अप्लाई

योजना के तहत टैप वाटर कनेक्शन सरकार घरों को चिन्हित कर लगा रही है और साथ ही साथ आवेदन करके भी योजना का लाभ उठाया जा सकता है। योजना में आवेदक को लागत मूल्य में पैसा नहीं देना है।

बिहार सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। सूबे के ज्यादातर शहरी हिस्सों में योजना के तहत काम पूरा भी हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

योजना के लाभ

बिहार सरकार की इस योजना के जिरए शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति से जल जनित रोगों के फैलाव में रोकथाम लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल की आपूर्ति से स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों पर नियंत्रण हो सकेगा।

किसे मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत सरकार हर घर में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और लागत मूल्य भी सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा। जिन घरों में नल के पानी में हार्मफुल मिनरल्स और आर्सेनिक की मात्रा हो उस घर में आवेदन करके भी टैप वाटर कनेक्शन लगवाया जा सकता है।

बिहार सरकार की सी योजना का क्रियान्वयन शहरों में नगर निगम द्वारा किया जा रहा है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा हर घर नल से जल योजना चलाई जा रही है। टैप कनेक्शन उपलब्ध करवाने में लगने वाली लागत मूल्य का पूरा हिस्सा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *