बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू हुए बहुत समय बीत चुका है. उसके बाद भी राज्य में लगातार श’राब की त’स्करी जारी है. श’राबबंदी कानून को लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन अपनी ओर से लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसको लेकर कई इलाकों में छापेमारी जारी है.
वहीं, दरभंगा में श’राब छापेमारी करने गई एक्साइज टीम पर लोगों ने हम’ला कर दिया. जिसके बाद दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घा’यल हो गए और हम’लावर टीम की गिर’फ्त से महिला को छुड़ाने में कामयाब रहे.
एक्साइज टीम पर किया हम’ला
दरअसल, दरभंगा शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहमगंज इलाके में देर शाम छा’पेमारी करने गई एक्साइज टीम के ऊपर हम’ला हुआ है. इस हम’ले में एक्साइज टीम की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया. ह’मले में गाड़ी के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं.
वहीं, हम’लावरों ने पुलिस की गि’रफ्त से महिला को छुड़ाया. घट’ना को लेकर पुलिस का दावा है कि हम’लावर शरा’ब माफि’या हैं, जो श’राब बेचते हैं. हालांकि अभी तक एक्साइज की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.
महिला को छुड़ाया
घट’ना को लेकर टीम की महिला अधिकारी ने बताया कि सभी लोग छा’पेमारी के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यहां के स्थानीय श’राब मा’फियाओं के द्वारा टीम पर ह’मला कर दिया गया. जिसमें टीम की गाड़ी क्ष’तिग्रस्त हो गई और ड्राइवर को भी चो’टें आई है. साथ ही गाड़ी से एक महिला को भगाने में कामयाब हुए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दरभंगा एसएसपी ने कहा कि रहमगंज इलाके में छा’पेमारी करने गई एक्साइज टीम पर ह’मला की जानकारी मिली है. जिसको लेकर थानाध्यक्ष से बात की गई है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल एक्साइज की तरफ से कोई ऑफिशियल कंप्लेन या बयान नहीं आया है. मामले को लेकर जांच की जा रही है. जांच में पाए जाने वाले दो’षियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Be First to Comment