पूर्णिया में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह के आवास पर निगरानी विभाग की छापामारी चल रही है। निगरानी की टीम शुक्रवार सुबह से ही जेई के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी के दौरान निगरानी को भारी मात्रा में नगद राशि, जेवरात और बैंक के लॉकर मिले हैं। पूर्णिया के अलावा सहरसा और पटना में भी छापेमारी जारी है।
निगरानी की टीम जूनियर इंजीनियर शिवशंकर सिंह के बैंक लॉकर की जांच के लिए पूर्णिया स्थित एक बैंक शाखा गई हुई है। सूचना के अनुसार पूर्णिया के अलावा सहरसा और पटना में भी निगरानी विभाग की छापामारी चल रही है।
14सदस्यीय टीम आवास पहुंची
पूर्णिया के खजांची हाट थाना अंतर्गत मरियम नगर में जेई शिव शंकर सिंह का आवास है, जहां आज सुबह से ही निगरानी विभाग के 14 सदस्य टीम पटना से पहुंची है। निगरानी की टीम जेई की पूरी संपत्ति को खंगाल रही है। देखना है कि इस जांच में क्या सामने आता है।
11 को एसपी के आवास समेत 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी
11 अक्टूबर को पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के आवास समेत सात ठिकानों पर स्पेशल निगरानी और इओयू की छापामारी की गई थी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसपी के आवास पर छापेमारी की गई थी। जिसमें नगद राशि जेवरात और बड़े पैमाने पर संपत्ति के कागजात मिले थे।
एसपी को दयाशंकर को निलंबित कर पटना भेज दिया गया है। निगरानी टीम के लगातार चल रही छापेमारी से घूसखोर अधिकारियों में खौफ है।
Be First to Comment