Press "Enter" to skip to content

बिहार में चुनाव जीतना असंभव नहीं, अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को दिया मिशन 2024 का मंत्र

सीमांचल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी नेताओं को लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 में जीत का मंत्र दिया।

बिहार में चुनाव जीतना असंभव नहीं, अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को दिया मिशन 2024 का मंत्र

शाह ने कहा कि बिहार में चुनाव जीतना असंभव नहीं है। अगर बूथ स्तर पर काम करके संगठन को मजबूती दी गई, तो जीत निश्चित तौर पर मिलेगी। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने 2024 बिहार की 40 में से 35 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है।

किशनगंज मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम अमित शाह ने बीजेपी सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में चुनाव जीतना असंभव नहीं है।

बूथ पर लगिएगा तो जीत निश्चित होगी। 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार होगा, उनमें से 35 सीटों पर पार्टी जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है विधायकों के अलावा विधान पार्षद भी बूथ को मजबूत करने के काम में जुटेंगे।

अमित शाह ने कहा कि जब पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होगी, पार्टी कार्यकर्ता लगन और पूरी निष्ठा से काम करेंगे तो बीजेपी को अपना मिशन पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा शाह ने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत का लक्ष्य रखा।

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *