Press "Enter" to skip to content

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मालगाड़ी डिरेल होने से रद्द हुईं बिहार की कई ट्रेनें ; यहां देखें लिस्ट

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन के पटरी से उतरने के कारण पहले बताई गई कई ट्रेनों के अलावा कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कैंसिल की गयी ट्रेंनों की सूची इस प्रकार है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मालगाड़ी डिरेल होने से रद्द हुईं बिहार की कई ट्रेनें ; यहां देखें लिस्ट

रद्द की गयी ट्रेनें

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गया के बीच चलने वाली 5 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ये इस प्रकार हैं –
1. दिनांक 21.09.22 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03383 गया-डीडीयू पैसेंजर स्पेशल
2. दिनांक 21.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी
3. दिनांक 22.09.22 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी
4. दिनांक 22.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस
5. दिनांक 22.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को बदला रुट

5 ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 6 ट्रेनों को परिवर्तित रूट पर चलाया जाएगा। इंडियन रेलवे से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को डायवर्टेड रूट पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलाया जा रहा है। देखें पूरी लिस्ट-

1. दिनांक 20.09.2022 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर चुकी 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस

2. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन  एक्सप्रेस

3. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस

4. दिनांक 20.09.2022 को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

5. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस

6. दिनांक 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

7. दिनांक 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

पटरियों से हटाए जा रहे डिब्बे

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुम्हऊ स्टेशन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। ट्रैक खली होने के बाद ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रुट पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *