बाराबंकी जिले में ब्लॉक मुख्यालय पर लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे के किनारे राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के गेट के सामने बने नाला से एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने देखा तो दंग रह गए। कपड़े में लिपटी थोड़ी देर पहले जन्मी बच्ची पड़ी है। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने स्कूल के गेट के सामने बने नाला के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनी। राहगीरों ने नाले में झुककर देखा तो दंग रह गए। कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची नाले के अंदर पड़ी थी। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सीएचसी परिसर में प्रेरणा कैन्टीन चलाने वाली मीना गुप्ता ने बच्ची को नाले से बाहर निकाला। वह बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी ले गई।
यहां मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉ मुकुन्द पटेल ने बच्ची का उपचार करने के साथ ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। अधीक्षक ने चाइल्ड हेल्प लाइन को भी सूचना भेजी। डॉ पटेल ने बताया कि बच्ची आधी रात के बाद की जन्मी प्रतीत हो रही है। अभी उसे उपचार की जरूरत है। इसलिए भर्ती किया गया है।
Be First to Comment