Press "Enter" to skip to content

पटना एयरपोर्ट पर AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का पीए कार’तूस के साथ ध’राया

जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (पटना एयरपोर्ट) पर कार’तूस के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के पीए को हिरासत में लिया गया है। यात्री की पहचान दिल्ली के शाहीन बाग, अबुल फजल एन्क्लेव निवासी नोमान अहमद के रूप में हुई है।

PA of Delhi s Aam Aadmi Party MLA in custody at Patna airport Cartridge found in hand bag - पटना एयरपोर्ट पर दिल्‍ली के आम आदमी पार्टी विधायक का पीए हिरासत में,

नोमान अहमद स्पाइस जेट की उड़ान से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने उनके हैंड बैगेज की जांच की तो उससे 7.65 एमएम का एक का’रतूस मिला। यात्री के पास हथि’यार का कोई लाइसेंस नहीं था। जिसके बाद उन्हें पटना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं।

पुलिस की पूछताछ में नोमान ने बताया कि वे दिल्ली के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के पीए हैं। वे विधायक के पीएसओ का बैग लेकर पटना आए थे। गलती से कारतूस बैग में आ गया। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट थाना ने दिल्ली से पीएसओ के आर्म्स का लाइसेंस मंगावाया है।

एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि नोमान अहमद का रविवार की रात 9.20 बजे दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान का टिकट बना हुआ था। चेकइन के बाद रात करीब 8.23 बजे सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में सीआइएसएफ के जवानों ने यात्री के हैंड बैगेज की जांच की।

सुरक्षा जांच में उनके बैग में कारतूस होने का पता चला। तलाशी लेने पर बैग से एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में नोमान कारतूस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सके। जिसके बाद उनकी यात्रा रद्द करा उन्हें पटना एयरपोर्ट पुलिस को  सुपुर्द कर दिया गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *