पटना: एक दिन पहले ही दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है. इसपर अब पीके ने कुछ तस्वीरों के जरिये पलटवार किया.
उन्होंने बिना कुछ लिखे नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. सभी तस्वीरों में बिहार के मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर मोदी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ देर बाद ही प्रशांत किशोर ने ट्वीट डिलीट भी कर दिया.
दरअसल, बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बारे में कहा था कि गठबंधन बदलने के जेडीयू के फैसले का क्षेत्रीय प्रभाव होगा न कि राष्ट्रीय प्रभाव. प्रशांत किशोर को प्रचार विशेषज्ञ कहते हुए नीतीश कुमार ने सुझाव दिया कि वे गुप्त रूप से भाजपा की मदद करने के लिए काम कर रहे होंगे.
सीएम नीतीश ने आगे कहा , अन्य राजनीतिक दलों के साथ काम करना उनका व्यवसाय है. उन्हें बिहार में जो कुछ करना है उससे हमें कोई सरोकार नहीं है. क्या वह ‘एबीसी’ जानते हैं जो 2005 के बाद से किया गया है?” उन्होंने कहा, वह जो भी बयान दे रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है. हो सकता है कि वह भाजपा के साथ रहना चाहते हों. हो सकता है, वह उनकी मदद करना चाहता हो.
बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश के शामिल होने के बाद बिहार में महागठबंधन को बढ़ावा देना एक “राज्य-विशिष्ट” घटना थी और इसके राष्ट्रव्यापी प्रभाव होने की संभावना नहीं थी. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि राज्य में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल “राजनीतिक अस्थिरता” का प्रतीक है, जो मोदी के नेतृत्व में “नई भाजपा” के उदय के बाद से राज्य को परेशान कर रही है. बहरहाल, पीके के इस हमले के बाद बिहार की सियासत और भी गरमा सकती है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्होंने अपना ट्वीट क्यों डिलीट किया.
Be First to Comment