Press "Enter" to skip to content

बच्चे के साथ दु’ष्कर्म मामले में पुलिस लाप’रवाह! मां ने रो-रोकर सुनाई व्यथा

बक्सर जिले सिमरी थाना क्षेत्र में नाबालिग बालक के साथ हुए अप्राकृतिक यौ’नाचार की घ’टना को एक महीने पूरे होने को है, बावजूद,आरो’पी को पकड़ने में पुलिस अबतक नाकाम रही। वही इस मामले में पुलिस की सुस्ती पर पी’ड़ित परिवार दु’खित है। पी’ड़ित की माँ का कहना है कि उनके बच्चे के साथ जिसने गलत काम किया है, उनके विरुद्ध पुलिस अभी तक कोई संतोष जनक कार्य नही कर रही है। वही रोज केश उठाने का हम पर कुछ सफेद पोशों द्वारा दबाव दिया जा रहा है। नहीं उठाने पर मारने पीटने और ह’त्या करने जैसी धम’कियां भी मिल रही है।

मां ने रो-रोकर सुनाई व्यथा, अप्राकृतिक यौनाचार मामले में पुलिस के हाथ अभी  भी खाली | Mother cried in tears, the hands of the police still empty in the  case of unnatural

वही दूसरी तरफ यौ’नाचार का शि’कार बने नाबालिग का इलाज के अभाव में हालत ख’राब हो रहे है। गरीब पी’ड़ित की माँ रो-रोकर इंसाफ की मांग कर रही है।बच्चे के ईलाज के लिए पैसे नही है।जिससे माता पिता दोनो काफ़ी चिंतित है।वही दूसरी तरफ आरोपी का अभी तक पकड़ा नही जाने से पुलिसिया करवाई पर भी संदेह हो रहा है।

पी’ड़ित नाबालिक लड़के द्वारा बताया गया कि सावन के लास्ट सोमवारी को हमारे पास लल्लू कमकर का लड़का मृत्युंजय आया और घुमाने के बहाने खेत की तरफ ले गया। उसके बाद बोला कि मड़ई में बाबा बुला रहे है।वहां गये तो उसके बाबा समोसा खाने के लिए दिए और ठंडा पीने के लिए दिए जिसमे कुछ मिला दिए थे।हम नींद आने लगी तो बोले कि यहीं सो जाओ उसके बाद हमारे साथ गलत किया गया। जिसका वीडियो बना मृत्युंजय द्वारा वायरल भी किया गया।

पी’ड़ित के पिता द्वारा बताया गया कि हम तो उस वक्त जबलपुर में मजदूरी कर रहे थे। तभी पुलिस के द्वारा सूचना दिया गया कि आपके बेटे के साथ ऐसा ऐसा हुआ है तुम आ जाओ जब हम पहुंचे तो शनिवार को पूरे दिन थाने पर बैठाया गया उसके बाद कहा गया कि सोमवार को चलेंगे ऐसे ही बक्सर तीन चार दिन लग गए लेकिन कुछ हुआ नही सभी आरोपी के ही पक्ष में है हमारे पक्ष में कोई खड़ा नही दिख रहा है।

बता दें कि सावन के अंतिम सोमवारी को बक्सर के सिमरी गाँव के रामोपट्टी में एक 13 साल के बच्चे से 55 वर्षीय अधेड़ उमा साहू द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला सामने आया।बताया गया कि अधेड़ प्राइवेट अमीन है। जिसका वीडियो वायरल होने जब यह बात परिजनों को पता चला तो इसकी शिकायत करते हुए करवाई की मांग किये है। मामला सिमरी थाना तक पहुचने की सूचना पर अधेड़ अभी तक फरार है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी नीरज कुमार से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है।आ’रोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।

Share This Article
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *