Press "Enter" to skip to content

सुल्तानगंज में गंगाजल उठाने आए गया के दो श्रद्धालुओं की गंगा नदी में डूबने से मौ’त

बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में स्थित प्रसिद्ध अजगैवीनाथ धाम में गंगा नदी में डूबने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों मृतक गया जिले के रहने वाले थे। वे झारखंड स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जाने के लिए गंगा नदी से जल उठाने के लिए आए थे। गंगा नदी में बहाव तेज होने के कारण वे डूब गए। उनके शवों को एसडीआरएफ की मदद से मंगलवार सुबह नदी से बाहर निकाला गया।

Big accident in Bhagalpur three friends drowned together during Ganga bath  at Sultanganj ship ghat body of one found - भागलपुर में बड़ा हादसा,  सुल्‍तानगंज में गंगा स्नान के दौरान तीन दोस्त

मृ’तकों की पहचान अमरनाथ त्रिलोचन उर्फ अमरनाथ मिश्रा (20) गया के गुरारू थाना के डबूर निवासी और विक्की कुमार (20) गया के विष्णुपद थाना के घुंघरी टार निवासी के रूप में हुई है। दोनों जल भरकर देवघर जाने के लिए सोमवार को सुल्तानगंज आए थे। आपस में वे ममेरे-फुफेरे भाई थे।

हा’दसे की जानकारी मिलने के बाद मृ’तकों के परिजन सुल्तानगंज पहुंच गए हैं। दोनों श’वों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि अमरनाथ पार्ट वन में पढ़ रहा था। वहीं, विक्की ने मैट्रिक पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

बता दें कि बारिश की वजह से गंगा नदी अभी उफान पर है। भागलपुर जिले में कई रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। ऐसे में लोगों से नदी के बहाव क्षेत्र के पास जाने के लिए मना किया जा रहा है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *