शेखपुरा: सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे जिले में धूमधाम से की गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर जिले भर में कई स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ देर रात्रि तक की जाती रही।
गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार और घरों में भी चहल-पहल बनी रही। मंदिरों और पंडालों में भगवान गणेश की पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान के साथ की गई। शहर के गोला रोड, खांड पर, चकदीवान स्थित पूजा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए खोल दिया गया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडालों में पहुंचकर उनका दर्शन कर पूजा की। पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा है। गणेश महोत्सव को लेकर लोगो के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
जिले में गणेश उत्सव चौथे और पांचवे दिन विभिन्न स्थानों पर मेला का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश पूजनोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। कई विद्यालयों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। कई स्थानों पर इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ने लगी।
बरबीघा में भी मनाई गणेश चतुर्थी
वही बरबीघा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजा की जा रही है। बरबीघाशहर के झंडा चौक, महुआतल, बुल्लाचक, पुरानी शहर, सामाचक, डगरपर, तैलिक ठाकुरवाड़ी, कोयरीबीघा, नारायणपुर, इत्यादि स्थानों पर विभिन्न पूजा पंडालों में बुद्धि के देवता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई।
मुख्य आकर्षण का केंद्र बरबीघा बाजार झंडा चौंक के बुढ़वा गणेश जी, महुआतल स्थित पंचमुखी गणेश की प्रतिमा, तैलिक ठाकुरवाड़ी, वर्णवाल पूजा समिति, बुल्लाचक, सामाचक, पुरानी शहर आदि स्थानों के गणेश पूजा पंडाल रहा। यहां के आकर्षक पूजा पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिमा स्थापित
गणेश पूजा के मौके पर जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा पूजा पंडालों में स्थापित कर उनकी पूजा -पाठ की जा रही है। चेवाड़ा, महुली,अरियरी, शेखोपुरसराय के कई गावों में प्रतिमा स्थापित की गई है। इसमें बच्चों के बीच ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है।
Be First to Comment