बिहार में लोगों ने एक बार फिर से पुलिस टीम पर जा’नलेवा हमला बोला है. खबर नवादा की हैं जहां नवादा मंडल कारा में कैदी विजय मांझी के आत्मह’त्या करने के बाग उसका श’व जैसे ही गांव पहुंचा ग्रामीण उग्र हो गये.
शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया. भीड़ के इस हमले में शाहपुर ओपी के एसआई रविकांत उपाध्याय तथा काशीचक के एएसआई दुर्गा प्रसाद और दो सिपाही जखमी हो गये.
घायलों में शाहपुर ओपी थाना के एसआई रविकांत उपाध्याय को गम्भीर चोटें आई जिन्हें पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया है, वहीं काशीचक थाना के एएसआई दुर्गा प्रसाद और सिपाही को स्थानीय बौरी पीएचसी में भर्ती कराया गया.
यह घटना बुधवार की रात हुई जब मृतक कैदी विजय मांझी का शव पटना पीएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव पहुंचा. शव के साथ ग्रामीण ने बौरी काशीचक रोड को जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना पर वहां पहुंची काशीचक थाना पुलिस व शाहपुर ओपी पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिय. सुबह ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर यह मांग रखी कि जिन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है उन्हें तत्काल छोड़ा जाए और मृ’तक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम उमेश भारती, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान कई बार पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी होती रहा.
काफी घंटे बाद ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम को हटाया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया. फिलहाल गांव में पुलिस और प्रशासन की टीम एहतियातन कैंप कर रही है।
Be First to Comment