Press "Enter" to skip to content

यह कौन सा ‘राज’ है? बेगूसराय और जहानाबाद में खू’नी खेल

बिहार के बेगूसराय में बद’माशों ने दिनदहाड़े गो’ली मा’र एक युवक की ह’त्या कर दी। इस घट’ना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। अपरा’धियों के बढ़ते मनोबल व जिले की लचर विधि व्यवस्था को लेकर लोग पुलिस-प्रशासन को कोसने लगे। घ’टना बरौनी थाना इलाके के पिपरादेवस पटेल चौक की है। मृ’तक की पहचान 28 वर्षीय सितेश कुमार के रूप मे हुई है।

बेगूसराय: 1 बीघे जमीन के झगड़े में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, आधा दर्जन  घायल three persons killed in land dispute at begusarai in bihar brsbs bramk  – News18 हिंदी

गो’ली मा’रने के बाद बदमा’श तेघड़ा की ओर भाग निकले। घा’यल सितेश के साथी उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले गये। बेगूसराय के ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घ’टना की जानकारी मिलते ही बरौनी थाना के अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दिया। मृतक सितेश ईगल सर्विस में गाड़ी सीजिंग का कार्य करता था।

सितेश के साथ गाड़ी सीजिंग का कार्य करने वाले चुनचुन ने बताया कि सितेश अपने अन्य साथियों के साथ पिपरादेवस मोती चौक पर खड़ा था। तभी उसे किसी साथी ने मोबाइल पर यह सूचना दी कि अभी जो जीरोमाइल से तेघड़ा की ओर बिना नंबर प्लेट की एक बाइक से दो युवक तेघड़ा की ओर जा रहे हैं उस बाइक को सीज करना है। सितेश ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। बाइक सवार जब नहीं रूका तो सितेश ने बाइक से उसका पीछा करना शुरू किया। उसी दौरान बाइक पर बैठे एक युवक ने गोली चला दी।

एसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि  मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल घटनास्थल के पास स्थित एक पेट्रोप पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

जहानाबाद में प्रॉपर्टी डीलर को तीन गो’लियां मा’री 

जहानाबाद शहर के एरोड्रम रोड श्याम नगर मोहल्ला के निवासी और जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले विपिन शर्मा नामक 38 वर्षीय एक युवक की बाइक सवार अपरा’धियों ने सोमवार की शाम करीब सबा सात बजे गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। बाइक सवार अपरा’धियों ने उन्हें तीन गो’लियां मा’री है।

Jehanabad double murder Hotelier shot in Jehanabad cousin murdered in Patna  - बिहार में डबल मर्डर से सनसनी: जहानाबाद में होटल कारोबारी को मारी गोली,  पटना में चेचरे भाई की हत्या

मृतक हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी थे जो श्याम नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के अनुसार मृ’तक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है। हाईवा चो’री, जमीन की खरीद – बिक्री और पैसे के लेनदेन के कई मामले के वे आरो’पित थे। एसपी दीपक रंजन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त करने के मामले को लेकर कई लोगों के साथ उनका विवाद था।

 

हत्या की घ’टना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए उसे चिन्हित किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार और अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदर अस्पताल और घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की। अस्पताल में मृतक की पत्नी का रो – रोकर बुरा हाल था। वह कह रही थीं कि जमीन के मामले को लेकर कई लोगों से उनके पति की दुश्मनी थी।

विपिन को एक माह पूर्व जमुई पुलिस ने जहानाबाद से उठाया था पुलिस के अनुसार हाईवा चोरी समेत अन्य अपराधिक मामले और जमीन से संबंधित पैसे के लेनदेन के कई मामले विपिन शर्मा पर थे। करीब एक माह पूर्व हाईवा चोरी के मामले में जमुई पुलिस जहानाबाद आई थी और उक्त व्यक्ति को उठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ जमुई ले गई थी।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *