Press "Enter" to skip to content

पटना में एक साथ 4 घर के टूटे ताले: लॉकर से 10 लाख का जेवर और 40 हजार कैश ले गए चो’र

पटना के रूपसपुर इलाके से चो’रों के एक गि’रोह ने रविवार की देर रात 3 फ्लैट में भीषण चो’री की घट’ना को अंजाम दिया है। चो’री की इस वा’रदात के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दह’शत का माहौल बना हुआ है।

लॉकर से 10 लाख का जेवर और 40 हजार कैश ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस |  Broken locks of 4 houses together in Patna - Dainik Bhaskar

बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरी की वारदात लगातार होती जा रही है। इसके बावजूद भी रूपसपुर थाने की पुलिस इसे रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और डॉग स्क्वायड हमसे जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोला रोड निवासी सेवानिवृत्त इंडियन वायल के कर्मचारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों वे अपनी बेटी के घर मुजफ्फरपुर गए थे। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में भीषण चोरी हुई है। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी अलमीरा और सेफ टूटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि लगभग 10 लाख के जेवरात और ₹40000 नगद चोर ले हुए।

वहीं दूसरी तरफ परमानंद अपार्टमेंट के 3 फ्लैट में रविवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अपार्टमेंट के प्रभाकर कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात चोरों के गिरोह ने परमानंद अपार्टमेंट के 3 फ्लैट से लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए।

घटना के बाद इन लोगों ने इसकी शिकायत रूपसपुर थाने में की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराया है कि पिछले कई महीनों से इस इलाके में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। थाना से बार-बार आग्रह करने के बाद भी यहां गश्ती गाड़ियां नहीं आती है।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *