पटना दीघा एलिवेटेड रोड पर रविवार की रात अपरा’धियों ने राहगीरों से जम’कर लू’टपाट की। इस क्रम में अपरा’धियों ने ह’थियार के बल पर मोटरसाइकिल सवार एवं ऑटो सवार राहगीरों से लू’टपाट करने के बाद ह’थियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद भुक्तभोगी लोगों ने रूपसपुर थाना के गश्ती जारी और 112 नंबर के पुलिस गश्ती गाड़ी को घंटों तलाशती रही।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जानीपुर के जमालुद्दीन अंसारी अपने महिला मित्र के साथ मोटरसाइकिल से रविवार की रात पटना के मरीन ड्राइव घूमने जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही जमालुद्दीन अंसारी एम्स दीघा एलिवेटर रोड के पास पहुंचे तेज रफ्तार से तीन अपराधी मोटरसाइकिल से उनके पास पहुंचे।
अपराधियों ने हथियार के बल पर जमालुद्दीन अंसारी को अपने कब्जे में लेकर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए।
वहीं दूसरी घटना वहां से कुछ दूरी पर घटी जब ऑटो पर सवार कुछ यात्री दानापुर जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने एम्स दीघा रोड पर ऑटो रुकवा कर यात्रियों से जमकर लूटपाट की।
बताया जा रहा है कि लूटपाट के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने कई यात्रियों को पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
घटना से पीड़ित लोगों ने बताया कि जब उन्होंने रूपसपुर थाने को इस मामले में सूचना देने के लिए फोन किया था रूपसपुर के पदाधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि काफी देर तक पुलिस इस मामले को लेकर सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस इसे अपने थाना का मामला नहीं बताकर पल्ला झाड़ती नजर आए।
Be First to Comment