Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया में लगा बिहार का पहला राखी मेला, पटुआ, संठी और धान से तैयार हो रही है इकोफ्रेंडली राखी

मेले तो आपने बहुत सुने होंगे। यह कई प्रकार के होते हैं पर क्या राखी का मेला आपने देखा है…अगर नहीं तो पूर्णिया के उफरैल चौक आएं। यहां पर बिहार में पहली बार राखी मेला का आयोजन किया गया है। यहां पर आपको इकोफ्रेंडली राखी मिलेगी।

राखी मेले पर नेशनल अवार्डी पेंटर गुलू दा से मिली जानकारी के अनुसार,  बिहार में पहली बार इसका आयोजन किया गया है। पूर्णिया शिल्प कला की ओर से यह प्रयोग काफी सफल हुआ है। अब पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है।’

30 मिनट में भाई की फोटो वाली राखी होती है तैयार

काम रही कुछ महिलाओं ने बताया कि पहले घर में हमलोग बैठे हुए रहते थे। पर इस तरह के काम में रोजगार पैदा किया है। अब हमलोग यहां पर राखी के साथ कई अन्य चीजें सीख भी रहे और बना भी रहे हैं। यहां पर 30 से लेकर 150 तक की राखी उपलब्ध है।

मार्केट में डिमांड भी इतना है कि सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। यहां पर 30 मिनट में भाई की तस्वीर वाली फोटो आप बनवा सकते हैं। इसकी कीमत 80 रुपये है।

इको फ्रेंडली राखी की है काफी डिमांड

महिलाओं ने बताया की इको फ्रेंडली राखी की डिमांड काफी है। डिमांड इतना है कि हम लोग इसकी आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इस सीजन में अब तक हम लोगों ने 10,000 ऐसी राखी बेची है। वहीं लोग भी काफी इसको पसंद कर रहे हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from FEMALEMore posts in FEMALE »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *