बेगूसराय में बलान नदी में तैरता एक व्यक्ति का श’व मिलने के बाद जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाया है। घ’टना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नानपुर की है।
लोगों का कहना है कि आज सुबह हमलोग टहलने के लिए निकले थे। बलान नदी की ओर गए तो नदी में एक व्यक्ति का शव उपलाते दिखा। शव दिखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
इधर, घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से शव को नदी से बाहर निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे। शव देखकर स्पष्ट प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की पिटाई कर हत्या के बाद शव को बलान नदी में फेंक दिया गया है।
अब शव की शिनाख्त एवं पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।
Be First to Comment