पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के छरदवाली गांव से मानवता को शर्म’सार कर देने वाली घ’टना सामने आई है. इन दिनों एक विजुअल सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 10 साल के एक बच्चे पर जु’ल्म किया जा रहा है.
दस साल के बच्चे को चोरी के आरो’प में प्रता’ड़ित किया जा रहा है. गांव के लोग कुछ दबंगों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मिलकर पहले बच्चे का हाथ बांधते हैं; फिर पूरे गांव में घुमाते हैं.
वीडियो में साफ दिख रहा है समाज के तथाकथित ठेकेदार बच्चे को एक पेड़ से बांधकर आइंदा चोरी नहीं करने का पाठ पढ़ा रहे हैं. बात यहीं खतम नहीं हुई; पंचायत के दबं’ग अपने हाथ में बांस की छड़ी लिए बच्चे को धम’काते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं.
बताया जाता है कि जब पंचायत की सरकार का इससे भी मन नहीं भरा तो बजाप्ता करीमन से ताजबरन कागज बनाकर उस कागज पर उसका दस्तखत भी कराया गया और उसका गुनाह कबूल करवाया गया. जिसमें मुखिया से लेकर सरपंच तक गवाह बने.
हालांकि; वीडियो वायरल होने के बाद साठी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे का हाथ बांध कर गांव में घुमाने वाले दो लोगों को गिर’फ्तार कर लिया है. जबकि; गांव के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.
यह वीडियो 20 जुलाई का बताया जा रहा है जिसमें गांव के लोगों ने बार- बार हो रही चोरी की घटना से परेशान होकर एक बच्चे को चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया और बच्चे का हाथ बांध कर पूरे गांव में घुमाया गया.
Be First to Comment