रोहतास जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर से बुधवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार द्वारा, राज्य सरकार प्रदत्तए 8 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
इन 8 एम्बुलेंस में से 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एवं 3 बेसिक सपोर्ट सिस्टम युक्त हैं। ज्ञातव्य है कि ज़िले को कुल 17 एम्बुलेंस ए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हुए हैं।
उक्त अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण और पर्वतीय अंचलों स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन एम्बुलेंस की उपस्थिति आमजनों में, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति एक नया विश्वास पैदा करेगी।
नए एम्बुलेंस के होने से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचने में सहायता हो सकेगी। इसमें मुख्य रूप से बहुत गंभीर रूप से बीमार मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को लाभ मिल सकेगा। सुदूर कैमूर पहाड़ी के प्रखण्डों के मरीजों को भी समय से इसका लाभ मिल पाएगा.
एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम मिलेगी ऐ सुविधाएं
सिविल सर्जन डॉण् के एन तिवारी ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम में फोल्डेबल स्ट्रेचर के साथ.साथ मॉनिटर, ऑक्सीजन सी.कैप, मास्क, 02 ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सिमिटर, थरमामीटर इत्यादि के साथ एक एक्सपर्ट भी उपस्थित रहेंगे, जो इन उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित होंगे और मरीज के साथ उपस्थित रहेंगे।
नए एम्बुलेंस का लाभ लेने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर सकते हैं।मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, अपर समाहर्ता श्री चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एवं अन्य मौजूद थे।
Be First to Comment