रोहतास जिले के सुदूर कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित रोहतास थानान्तर्गत 18 जुलाई की संध्या में सुन्दरगंज मुहल्ला से एक नाबालिक बच्चा के गुम हो जाने की सूचना उनके परिजनों द्वारा रोहतास पुलिस को दी गयी थी। कुछ जागरूक युवाओं एवं पुलिस द्वारा भी बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई।
सोशल मीडिया पर चलाया गया अभियान रंग लाया और 19 जुलाई की शाम को गुमशुदा बच्चा मिल गया। रोहतास थाना द्वारा कानूनी औपचारिकता पूरी कर बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुई कर दिया गया।
सुंदरगंज मुहल्ले के प्रमोद चौहान का बेटा बॉबी कुमार 9 साल सोमवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था, कि अचानक गायब हो गया था। बहुत खोजने पर भी जब नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बच्चे की गुम होने की जानकारी सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं के ग्रुप को भी मिली।
इसकंे बाद सामाजिक कार्यकर्ता तोराब नियाजी एवं उनके साथियों के द्वारा गुमशुदा बच्चे का फोटो वायरल किया गया। मंगलवार शाम को जानकारी मिली कि गुमशुदा बच्चा सही सलामत एवं सकुशल नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर से बरामद कर लिया गया।
एसपी ने भी माना सोशल मीडिया का लोहा
एसपी आशीष भारती ने बताया कि बच्चे के गुम होने की सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा नाबालिक बच्चा का शीघ्र खोजबीन कर सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष रोहतास थाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
.थानाध्यक्ष रोहतास थाना द्वारा उक्त नाबालिक बच्चा के सकुशल बरामदगी हेतु थाना क्षेत्र एवं अन्यत्र थाना क्षेत्रों में भी खोजबीन का प्रयास किया जा रहा था। साथ ही खोजबीन हेतु सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया।
रोहतास थाना क्षेत्र से गुम हुआ नाबालिक बच्चे को सही सलामत एवं सकुशल नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर से बरामद कर लिया गया। जिसमें सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल करने का लाभ मिला, इसमें युवाओं का भी सहयोग रहा। बताया कि नाबालिक बच्चा के परिजनों से संपर्क कर उन्हें रोहतास थाना पर बुलाया गया, जहाँ उक्त बच्चा को उनके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
Be First to Comment