नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के दरियापुर बाइपास मुहल्ला निवासी शिवकुमार साव 48 वर्ष की मौ’त विधुत स्पर्शाघात से हो गई। मृतक बाजार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रांगण में नाग पंचमी पर घर में टांगने को ले नीम का पेड़ से टहनी तोड़ रहा था।
इस दौरान पास से गुजरी हाई वोल्टेज नंगी तार के संपर्क में आ गया। जब पेड़ से गिरा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजनों का रो रो बुरा हाल है। मृतक मूलतः बरबीघा का निवासी था।
करीब तीन दशक से अधिक समय से वारिसलीगंज में रह कर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास गुमटी नुमा दुकान में चप्पल जूते की बिक्री करता था। मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिये हैं।
सावन के सोमवारी के दिन गांव में या महत्व है कि नीम के पत्ते को लोग अपने घर के आगे लगाते हैं। और इसी को लेकर मंदिर के बगल में नीम के पेड़ पर चढ़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से 48 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हुई है।
मौत के बात अगल-बगल के लोगों की अब नींद की पत्ता तोड़ने को लेकर भी सतर्क हो गए हैं। वही लोगों ने कहा कि यह बिजली विभाग की भी लापरवाही है जिसके कारण ही अधेड की दर्दनाक मौत हुई है।
Be First to Comment