Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेलाः पहली सोमवारी पर गरीबनाथ की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुजफ्फरपुर : दो साल के बाद बाबा गरीबनाथ की नगरी में फिर से आस्था, उमंग और भक्ति का अद्भुत संगम दिखा। सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रविवार की देर रात से कांवरियों रेला लगा। इस दौरान बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा वातावरण शिवमय हो गया। गेरुआ वस्त्रत्त् पहने कांवरियों का जत्था पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचा था। रात्रि के 12 बजते ही जलाभिषेक शुरू हो गया।

मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला: बाबा गरीबनाथ मंदिर में डाक बम के लिए रहेगी अलग  लाइन, आम भक्तों के लिए भी गाइडलाइन जारी - Muzaffarpur Wow

भक्तों का जोश देखते बन रहा था। दिन में भीषण गर्मी में तपते हुए भी वे शाम से ही बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास जुटने लगे थे। रात के 12 बजे से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक शुरू हो गया। मुख्य पुजारी विनय पाठक ने बताया कि देर रात तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर लिया। भीड़ नियंत्रण को लेकर इस बार भी अरघा से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गई थी।

रात 12 बजे गरीबस्थान मंदिर से साहू पोखर मंदिर तक कांवरियों की लाइन लग गई थी, जो अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं, कुछ भक्त शाम छह बजे ही बाबा के दरबार पहुंच गए थे, पर पहली सोमवारी को जल चढ़ाने की आकांक्षा में वे बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास ही जहां जगह मिली वहां बैठ गए। मीनापुर के मुन्ना पासवान ने बताया कि वे शाम रात 8 बजे से 12 बजने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, महुआरोड सेंधमारी के दीपक ने बताया कि सोमवारी को बाबा को जल चढ़ाने के लिए वे साहू पोखर के पास इंतजार कर रहे थे।

स्प्रिंकलर से कांवरिया पर पानी का छिड़काव  

श्रावणी मेला में बाबा गरीबनाथ मंदिर आने वाले कांवरियों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। इससे उन्हें चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और शीतलता का अहसास होगा। इसको लेकर नगर निगम की ओर से कांवरिया पथ में दो स्प्रिंकलर मशीन चलाई जा रही है।

दो साल बाद एक बार फिर सावन शुरू होते बाबा गरीबनाथ मंदिर व मुजफ्फरपुर के  शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु - Devotees gathered in the pagodas of Baba  Garibnath temple and ...

● गेरुआ वस्त्रत्त् धारण किए कांवरियों का जत्था पहलेजाघाट से पहुंचा

● जलाभिषेक शुरू होने से पहले ही स्थानीय महिलाओं की भीड़ जमा

● भीड़ नियंत्रण के लिए इस बार भी अरघा से जलाभिषेक की व्यवस्था

● सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिसकर्मी

मंदिर परिसर में बना वायरलेस कंट्रोल रूम

श्रावणी मेले को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में वायरलेस कंट्रोल रूम बनाया गया है। कांवरिया मार्ग में भीड़ नियंत्रण व अन्य पहलुओं को देखते हुए अफसरों को यहां से निर्देश दिए जाएंगे। इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने वायरलेस सुपरवाइजर को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही भीड़ के बीच प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए पैदल व बाइक सवार दस्ते को लगाया गया है।

एप पर देख सकते हैं मंदिर की लाइव आरती

अब घर बैठे मोबाइल पर ही आप बाबा गरीबनाथ मंदिर की लाइव आरती देख सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने ‘श्रावणी मेला मुजफ्फरपुर 2022 एप’ लॉन्च किया है। इसमें कई मुकम्मल जानकारी मिलेगी।

पहलेजा से गंगाजल लेकर पहुंचा निगम

नगर निगम के स्तर से श्रद्धालुओं को बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए मुफ्त गंगाजल उपलब्ध कराने की विशेष व्यवस्था की गई है। पहलेजा से गंगाजल लेकर निगम का टैंकर शहर पहुंचा। रविवार से पांच स्थानों पर टैंकर लगाया गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *