बेगूसराय में एनएच 28 पर गुरुवार तड़के भीषण सड़क दुर्घ’टना हुई है। इसमें एक चालक की मौ’त और छः अन्य लोग ग’म्भीर रूप से ज’ख्मी हो गए है। घट’ना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप एनएच 28 पर घटी है। बताया जा रहा है सुबह रात्रि करीब चार बजे बारात से लौट रही बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी।
इस घटना में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई । आधा दर्जन बराती भी गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बोलेरो और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पहले बछवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां से दो की हालत गंभीर होने पर बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।
लखीसराय के सूर्यगढ़ा से लौट रही थी बारात
बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादुपुर पंचायत से बारात सूर्यगढ़ा गयी हुई थी। समसीपुर निवासी सेवक राय के पुत्र सुजीत कुमार की शादी में गांव से बारात लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा गयी थी।
जहां 13 जुलाई की रात गांव से काफी संख्या में लोग बरात गए हुए थे। बरात के बाद लौटने के दौरान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव के निकट बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई ।
आधा दर्जन बाराती गम्भीर रूप से जख्मी अस्पताल में भर्ती
मृतक बोलेरो के चालक की पहचान लोदियाही गांव निवासी 40 वर्षीय लाल देव राय के रूप में हुई। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन बाराती घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इस भीषण हादसे के बाद मृतक बोलेरो चालक और जख्मियों के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल सभी जखमियों का इलाज अस्पताल किया जा रहा है।
Be First to Comment