बिहार विधानसभा सत्र से निकले भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने राज्य भर में भूमिहीन परिवारों के लिए मोदी नगर और नीतीश नगर बसाने की घोषणा की थी। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर ये नगर बसाए जाएंगे। सबकुछ ठीक रहा तो यह राज्य का पहला मोदी-नीतीश नगर मुजफ्फरपुर के औराई में बयासा जाएगा। औराई के विस्थापितों व भूमिहीन परिवारों के लिए जल्द मोदी-नीतीश नगर बसाया जाएगा। इसके लिए जमीन का पर्चा भी बांटा गया है, और चिह्नित लोगों को शीघ्र ही पर्चा दिया जाएगा। शनिवार को औराई में जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने यह बात कही।
1 एकड़ जमीन पर 20-25 परिवारों को बसाया जाएगा
उन्होंने कहा कि औराई में बागमती परियोजना के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए। इनमें काफी संख्या भूमिहीन परिवार की है। उनके लिए जमीन चिह्नित है। शीघ्र ही योजना के तहत चिह्नित जमीन पर सुविधा बहाली के लिए काम शुरू किया जाएगा। एक एकड़ जमीन में 20 से 25 लोगों को बसाया जाएगा। पहले फेज में एक हजार परिवार को बसाने की योजना है।
रोड, बिजली समेत सभी सुविधाएं
नगर में रोड, बिजली, समेत जल-नल की व्यवस्था कराई जाएगी। बिजली, सड़क समेत तमाम सुविधा इस नगर में होगी। आंगनबाड़ी व स्कूल भी बनाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के केस का तेजी से निपटारा हो रहा है। इसके लिए अंचलों को टारगेट दिया गया है। सरकार जमीन की जमाबंदी करवाने वाले भी चिह्नित कर लिए गए हैं, जमाबंदी रद्द कर कब्जा खाली कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मंदिर-मठ की जमीन सेवईत नहीं बेच सकते हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार मंदिर की जमीन देवी-देवताओं के नाम होगी जिसकी खरीद-बिक्री अवैध होगी।
मंत्री के जनता दरबार में जमीन विवाद के 85, मनरेगा के आठ, बासगीत पर्चा के 30 मामले आए जिनपर सुनवाई हुई। मौके पर हरिओम कुमार, संजीत सहनी, नुनु सहनी, नितिश्वर शाही आदि थे।
भूमि विवाद के तीन मामलों की हुई सुनवाई
मीनापुर थाना पर भूमि विवाद कैंप लगाकर शनिवार को तीन मामलों की सुनवाई की गई। टेंगराहा गांव के रामजन्म राय और फूलबाबू राय के बीच भारत सरकार की जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद की सुनवाई करते हुए प्रभारी अंचल निरीक्षक नागेन्द्र ठाकुर ने विवादित जमीन की मापी कराने का आदेश दिया है। वहीं, डुमरिया गांव के किशोरी पासवान की शिकायत पर प्रशासन ने रंजीत राय समेत अन्य लोगों को नोटिश जारी कर अगली तरीख पर उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इसी प्रकार पानापुर गांव के रामदेव सहनी और शलमा खातून को भी नोटिश जारी किया है।
Be First to Comment