Press "Enter" to skip to content

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से क्यों मिले नीतीश के मंत्री? सामने आई वजह

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व चैनपुर विधायक मो. जमा खां यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिले और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। मंत्री ने मुख्यमंत्री को आवेदन भी दिया।

आवेदन में लिखा है कि यूपी का सोनभद्र व चंदौली जिला कैमूर से सटे हैं। इनकी भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक क्रियाकलाप यहां रहनेवाले लोगों को प्रभावित करती है। दोनों प्रदेशों के सोनभद्र, चंदौली व कैमूर नक्सल प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि चंदौली के नौगढ़ प्रखंड की गुरवटवा नदी जो यूपी-बिहार की सीमा के झरियां गांव के समीप है के पास पुल का निर्माण करा दिया जाता तो दोनों राज्यों के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाता और क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगता।

सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र के बांकी गांव से लगे जियो कंपनी के टावर का एरिया पूरब दिशा में बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इससे अधौरा के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी तथा यूपी-बिहार के लोगों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा।

मुख्यमंत्री को दिए आवेदन में लिखा है कि यूपी की सीमा से सटे कैमूर में करकटगढ़ है। अगर यूपी सरकार द्वारा सड़क निर्माण कराया जाता है, तो दोनों प्रदेशों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह चंदौली जिला के चकिया तहसिल के बनरसिया माइनर के कोटा व खरौली बिहार की सीमा तक पइन निर्माण कराने की आवश्यकता है, जिससे चांद प्रखंड में सिंचाई कार्य सुगम होगा।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *