मोतिहारी के सुगौली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से एक वृद्ध यात्री की मौ’त हो गई। मृ’तक यात्री की पहचान प. चंपारण के सिरिसिया निवासी 65 वर्षीय रामचन्द्र राय के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृ’तक रामचंद्र राय पटना किसी काम से पति पत्नी गए थे। इसी दौरान वहां का काम खत्म होने के बाद वह पटना पाटलिपुत्र स्टेशन से बेतिया के लिए इंटर सिटी ट्रेन में बैठे। ट्रेन सुगौली रेलवे स्टेशन पहुंची।
इस दौरान वह स्टेशन पर पानी के लिए उतरे, तब तक ट्रेन खुल गई, ट्रेन में उनकी पत्नी बैठी थी, इस लिए वह दौर कर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास किया, चढ़ने के दौरान उनका पैड़ धोती में फस गया, जिसके कारण उनका हाथ छूट गया, और वह पटरी के नीचे गिर गए, जिससे उनकी घ’टना स्थल पर ही मौ’त हो गई, ट्रेन चले जाने के बाद जीआरपी को पता चला फिर वृद्ध के श’व को क’ब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई और श’व को पो’स्टमार्टम मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए भेज दिया।
जीआरपी प्रभारी विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक वृद्ध यात्री गिर गया, जिससे उसकी मौ’त हो गई, मृ’तक बेतिया के सिरिसिया गांव का रामचंद्र राय के रूप में हुई हैं।
मृ’तक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शौपा दिया गया। जिस जगह घटना हुई है वहा सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण घटना कैमरे में कैद नहीं जो सका।
Be First to Comment