मुजफ्फरपुर : प्रधान डाकघर में 25 लाख के स्टांप घोटा’ले में फरा’र डाक सहायक कृष्ण मुरारी को खबड़ा से पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि फरार रहने की स्थिति में पुलिस ने चार दिनों पूर्व वारंट निर्गत कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। पुलिस का कहना है कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती तो इश्तेहार चस्पाने व कुर्की की कार्रवाई होती।
केस के जांच अधिकारी दारोगा सुनील पंडित ने बताया कि करीब दो साल पूर्व 25 लाख रुपये से अधिक के पोस्टल स्टांप की बिक्री में गड़बड़ी को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पिछले सप्ताह प्रधान डाक घर के कर्मी संजय कुमार (तृतीय) को गिर’फ्तार किया गया था।
एक आरो’पित फ’रार चल रहा था। उसे भी उसके खबड़ा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि विभागीय जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद हेडपोस्ट आफिस के जनसंपर्क निरीक्षक सोनेलाल राम पश्चिमी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
विभागीय जांच में प्रधान डाकघर के कर्मी शशिभूषण, कृष्ण मुरारी एवं फिलैटली प्रभारी संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया था। दूसरी ओर पुलिस ने जांच में साक्ष्य संकलन कर आरोप को सत्य पाया। इसके बाद पुलिस ने आरो’पितों की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी थी। इसमें एक आरो’पित शशिभूषण कुमार जमानत पर है। पुलिस का कहना है कि आरो’पितों पर ठोस साक्ष्य के साथ जल्द ही चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की भी कवायद की जाएगी।
Be First to Comment