बिहार के जमुई में बद’माशों ने एक स्कूल संचालक के 22.5 लाख रुपए चक’मा देकर सामने से उड़ा लिए। गुरुवार की दोपहर सिकंदरा चौक जैसे भी’ड़भाड़ वाले इलाके से अपरा’धियों ने उनके लग्जरी वाहन से रुपए से भरा बैग लेकर फ’रार हो गया। घट’ना करीब दोपहर बाद की है।
जानकारी के अनुसार देवघर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक मिथिलेश प्रसाद सिंह अपनी क्रेटा गाड़ी से चालक और एक स्टाफ के साथ जा रहे थे। सिकंदरा चौक के समीप एक व्यक्ति ने गाड़ी से मोबिल नीचे गिरने की जानकारी दी। थोड़ी ही देर बाद दूसरे एक और व्यक्ति ने कहा कि आपके गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। सिकंदरा चौक स्थित पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी की।
मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जब गाड़ी से उतरकर वे देखने लगे तो चालक और स्टाफ भी गाड़ी से उतर गया। उन्हें लगा कि गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल गिर रहा है। इसी बीच दोनों इंजन का बोनट खोलकर मोबिल रिसने की जानकारी लेने लगे। उन्हें इंजन के अंदर कुछ भी नहीं दिखाई दिया। लेकिन यह अंदेशा हो गया कि कुछ ग’ड़बड़ है। भा’गकर जब वे पीछे गाड़ी की सीट के पास आए तो देखा कि रुपए से भरा बैग नहीं था। उन्होंने बताया कि बैग में स्कूल के कुछ जरूरी कागजात, लैपटॉप, चार्जर सहित कई सामान था।
Be First to Comment