Press "Enter" to skip to content

बिहार : सीवान में संदि’ग्ध हा’लत में तीन लोगों की मौ’त, जह’रीली श’राब पीने से मौ’त की आशं’का

बिहार : सीवान के पचरुखी थाना के हरदिया गांव में दो दिनों में तीन लोगों की संदि’ग्ध परस्थिति में मौ’त ने लोगों को झ’कझोर कर रख दिया है। पूरे गांव में मात’मी स’न्नाटा प’सरा हुआ है। हालांकि शरा’बबंदी के ड’र से लोग खुलकर कुछ भी कहने से बचने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि दबी जुबान इन मौ’तों के पीछे जहरी’ली श’राब को कारण मान रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस मामले में जांच में जुट गया है।

शराब है खराब : घर, परिवार, समाज व प्रतिष्ठा सब को होता है नुकसान - Sarita  Magazine

मिली जानकारी के अनुसार तीनों की मौ’त अलग-अलग बी’मारी से हुई है। इस घ’टना से लोगों में ह’ड़कंप है। बताया जा रहा मृ’तकों में इसी गांव के बिंदा राम, भीखम राम व अर्जुन राम शामिल हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार की देर रात भीखम राम व अर्जुन राम की अचानक त’बीयत बि’गड़ गयी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों ने द’म तो’ड़ दिया।

वहीं बिंदा राम की मौ’त सं’दिग्ध पर’स्थिति में सोमवार की देर रात में हो गई थी। हालांकि मृ’तकों के परिजनों ने आ’न-फा’नन में तीनों श’वों का अंति’म सं’स्कार कर दिया है। इधर घ’टना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच प’ड़ताल में जुट गई है।

दिल्ली में क्या हर मोहल्ले में खुल जाएगी शराब की दुकान? - BBC News हिंदी

इससे पहले मार्च के अंतिम सप्ताह में भी पचरूखी गांव में एक अधे’ड़ की सं’दिग्ध परस्थिति में मौ’त हुई थी। जबकि दूसरे के आंख की रोशनी चली गई थी। उस समय भी जहरी’ली श’राब पीने से मौ’त की चर्चा तो हुई थी। लेकिन, मृ’तक के परिजनों ने पुलिस को भनक लगने से पहले ही श’व का अंति’म सं’स्कार कर दिया था।

दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया पंचायत में भी ज’हरीली शरा’ब पीने से चार लोगों की मौ’त हो चुकी है। मृ’तकों में ढेबर निवासी कमलेश मांझी, अवध मांझी व नूर मोहम्मद के अलावा मछौता गांव निवासी परमात्मा यादव शामिल थे। हालांकि उस समय प्रशासन ने आनन-फानन में ढेबर गांव के तीन श’वों का दा’ह-सं’स्कार तो करा दिया था। लेकिन, मछौता के गांव के चौथा मृ’तक के दा’ह सं’स्कार में प्रशासन को मुश्किल का सामना करना पड़ा।

घट’ना के बाद एक तरफ जहां जिले की पुलिस की कार्यशैली पर उंगली भी उठी थी। वहीं दूसरी तरफ श’राब से चार लोगों की मौ’त की चर्चा के बाद पूर्व सांसद चिराग पासवान, अरुण सिंह, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव घट’ना की जानकारी के बाद मृ’तक के परिजनों से मिलने ढेबर गांव पहुंचे थे।

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा, ‘परिजनों ने बगैर सूचना श’वों का दा’ह-सं’स्कार कर दिया। पुलिस को अलग-अलग बी’मारी से मौ’त की लिखित सूचना दी गई है। इनमें परिजनों ने श’राब पी’ने से इ’नकार किया है।’

Share This Article
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *