बिहार : जमुई जिले के बरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिला’फ विरोध-प्रदर्शन किया। रविवार को दर्जनों छात्र नवोदय विद्यालय से पैदल चल कर बरहट थाना पहुंचे और अपने हाथों ने तिरंगा व प्रिंसिपल के विरो’ध में नारे लिखे कागज को लेकर विरो’ध-प्रद’र्शन और नारेबाजी की।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल के कई छात्रों ने कैंटीन में मिलने वाले खाना को खरा’ब बताते हुए शनिवार की रात से भूख हड़’ताल पर हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक पर दुर्व्य’वहार का आरो’प लगाते हुए स्कूल के कैंटीन में अनिय’मितता की बात कही है। रविवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र लगभग ढाई किलोमीटर पैदल चल कर स्कूल परिसर से बरहट थाना पहुंचे। इस दौरान रास्ते में छात्र अपने हाथों में तख्ती थाम कर नारेबाजी करते रहे। प्रिंसिपल के खिला’फ नारा लगाते हुए सभी छात्र थाना के सामने आधे घंटे तक हंगा’मा करते रहे। बाद में थाना अध्यक्ष ने छात्रों की बात सुनी और उन्हें शांत करवाते हुए वापस स्कूल लेकर गई जहां पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों से बातचीत करते हुए मामला शांत कराया। तब छात्रों ने कैंटीन में जाकर खाना खाया। बताया जा रहा है कि खाने की ख’राब क्वालिटी को लेकर कई छात्र शनिवार की रात से भूख ह’ड़ताल पर थे। स्कूल प्रबंधन के खिला’फ थाना पहुंचे छात्रों ने प्रिंसिपल पर आरो’प लगाया कि उनके लिए आतं’कवादी और देशद्रो’ही जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा छात्रों के लिए जा’तिसूचक शब्द भी इस्तेमाल किए जाते हैं। थाना पहुंचे दर्जनों छात्रों ने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया। वहीं, इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एस.के सिंह ने बताया कि स्कूल के कुछ छात्रों ने नारा’जगी जताते हुए खाना खाने से मना कर दिया था। स्कूल प्रबंधन पर जो भी आरो’प लगाए जा रहे हैं वो निरा’धार है। कोई भी शिक्षक या प्रिंसिपल किसी छात्र के लिए आप’त्तिजनक शब्द इस्तेमाल नहीं करता हैं।
Be First to Comment