राजधानी में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां मजार में ताला बंद का विरोध हिन्दू धर्म के लोगों ने जताया है।
दरअसल, कुम्हरार स्थित मजार में अपने दुआओं व मन्नतो को लेकर आस्था के दरबार में लोग पहुंचते है, गुरुवार के दिन यहां खासा लोगो की भीड़ देखी जाती हैं। लेकिन अब यहां के मजार में ताला जड़ दिया गया है। जिसका विरोध श्रद्धालुओं ने किया है ।श्रद्धालुओं की मानें तो 70 वर्षो से अधिक के समय से लोग मजार पर आस्था व विश्वास के साथ अपनी मुरादें पूरी करने के विश्वास से आते हैं। ऐसे में अचानक मजार में ताला बंद होने से लोगों की आस्था पर ठेस पहुंची हैं।श्रद्धालुओं के आस्था से ही दिन पर दिन इस मजार का जीर्णोद्धार हुआ है वही अब इसमें ताला बन्दी कर आस्था से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है जिसका विरोध मुस्लिम समुदाय के लोगो से ज्यादा हिन्दू श्रद्धालुओं में दिखा। मौजूद लोगों ने अगमकुआं थाना की पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए आस्था के इस दरवार पर लगे ताले को जल्द खुलवाने की गुहार लगाई हैं, और इसमें शामिल दोषियों पर करवाई करने की मांग की हैं।
Be First to Comment