Press "Enter" to skip to content

गर्भवती महिला को रिक्शे पर तड़’पता छो’ड़, चाय पी रही थी नर्सें, स’स्पेंड

सुपौल में मानवता को श’र्मसार करने वाली एक घ’टना के बाद बड़ी कार्र’वाई हुई है। ई रिक्शा पर गर्भवती पी’ड़िता द्वारा  नर्सों की लाप’रवाही के कारण बच्चे को जन्म देने के मामलें में सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल की चार नर्सों को स’स्पेंड कर दिया है।

गर्भवती महिला को रिक्शे पर तड़पता छोड़ चाय पी रही थी नर्सें, चार को किया  गया सस्पेंड - four anm of sadar hospital supaul suspended who were busy in  sipping tea while

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन नर्सों को स’स्पेंड किया गया है उनमें बबीता कुमारी, श्यामलता, मीना कुमारी और रुपम कुमारी शामिल हैं। इन नर्सों के द्वारा घो’र लाप’रवाही बरतते हुए चाय की चुस्की ली जा रही थी, वहीं प्र’सव पी’ड़ा से करा’हती एक महिला ई रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दे रही थी। सीएस ने चार नर्सों को स’स्पेंड कर दिया है। इन नर्सों को निलं’बन अवधि में निलं’बन मुख्यालय भी तय कर दिया गया है। बबीता कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली, श्यामलता को ललित नारायण अस्पताल बीरपुर, मीना कुमारी को रेफरल अस्पताल राधोपुर और रुपम कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र बलुवा बाजार छातापुर निर्धारित किया गया है। नर्सों की लाप’रवाही की ये घ’टना 2 अप्रैल की है, जिसमें सदर थाना के चैनसिंह पट्टी की रहने वाली बबीता देवी को प्रस’व पी’ड़ा होने पर ई रिक्शा से सदर अस्पताल लाया गया था। इस दौरान अस्पताल में मौजूद इन सभी एएनएम नर्सों को उसे देखने के लिए कहा लेकिन किसी नर्स ने चाय की चुस्की छोड़कर प्रस’व पीड़िता को देखना मु’नासिब नहीं समझा था। जिसके बाद काफी देर तक द’र्द से करा’हती महिला ने ई रिक्शा पर ही बच्चे को ही जन्म दे दिया। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *