बेगूसराय में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव में शादी समारोह में हर्ष फाय’रिंग करते हुए एक किशोर के सीने पर असल’हा सटा’ने के बाद बवा’ल हो गया। बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा गया। इसमें आधा दर्जन बाराती ज’ख्मी हो गए।
जा’न बचाने के लिए शादी समारोह स्थल से बहियार की तरफ भागे किसी के हाथ तो किसी पैर तो’ड़ दिये गये। कई के सिर पर गं’भीर चो’टें आई हैं। इनमें से एक की स्थि’ति गंभी’र बनी हुई है। पहले तो निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। स्थि’ति बिग’ड़ने लगी तो इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पि’टाई से घाय’ल एक बराती ने बताया कि ग्रामीण नरेश सहनी के पुत्र की शादी थी। उसी शादी समारोह में शामिल होकर ग्रामीण नावकोठी गांव से छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव बारात में गए थे। खाना खाने के दौरान पनसल्ला के ग्रामीणों ने हर्ष फा’यरिंग करनी शुरू कर दी।
इसी दौरान हथि’यार से लैस एक ग्रामीण ने 13 वर्षीय किशोर के छाती पर हथियार ता’न कर पूछने लगा कि मछली खाओगे या गो’ली, ई’ट खाओगे या ब’म्बू। जब किशोर के पिता ने इसका वि’रोध किया तो हथि’यार से लै’श ग्राणीण भड़’क उठे। लोगों के साथ मा’रपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने पंडाल की लाइन का’ट दी। इसके बाद अंधेरे में कुर्सी, ला’ठी व ह’थियार के ब’ट से पी’टना शुरू कर दिया। इस घट’ना के बाद बारातियों में अफ’रातफरी मच गई। स्थिति अनकंट्रोल देख बाराती जैसे तैसे रात के अंधेरे में वहां से भा’गे।
नावकोठी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या- 11 नावकोठी के रहने वाले महेंद्र सहनी का पुत्र विजय सहनी, प्रसादी सहनी का पुत्र अरविंद सहनी, विजय सहनी का पुत्र कृष्ण कुमार व जगदेव सहनी का पुत्र सुरेश सहनी का नाम शामिल है जो गं’भीर रूप से ज’ख्मी हैं।
घ’टना के बाद किसी तरह शादी हो पाई। दुल्हन दूल्हे के साथ ससुराल पहुंच गयी। लेकिन स्थिति ख’राब देख बाराती व सराती के पक्ष से सुलह’नामा की तैयारी चल रही है। चौं’काने वाली बात यह कि इतनी बड़ी घ’टना के बाद भी छौड़ाही ओपी पुलिस को या तो मालूम नहीं या फिर जानते हुए अन’भिज्ञ बनी हुई है।
Be First to Comment